Noida: उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने किया जीएसटी कमिश्नर चाँदनी सिंह का स्वागत

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के कार्यलय सेक्टर 115 पर आईपीएस अधिकारी जीएसटी कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर चाँदनी सिंह पहुँची। जहाँ उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन और उनकी टीम द्वारा जीएसटी कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर चाँदनी सिंह का स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि व्यापार मंडल द्वारा जीएसटी मे विसंगतियों को दूर करने के लिए प्रस्ताव दिया जायेगा । उद्यमियों और व्यापारियों को हो रही समस्याओं के बारे में विस्तार से बातचीत की जायेगी और किसी भी व्यापारी का शोषण ना हो इसका ध्यान रखा जायेगा। 

इस पर एक विशेष 15 मिनट का सेमिनार भी आयोजित किया जायेगा । व्यापारियों और अधिकारियों में समन्वय स्थापित करवाने के लिए विशेष चर्चा की जायेगी । जीएसटी विभाग का हेल्पलाइन नंबर जारी करवाने के लिए भी निवेदन किया जायेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post