शमशाद अली Khabar Morning
हापुड़। शहरी क्षेत्र में लगातार अवैध निर्माण के माध्यम से रातों-रात ऊंची-ऊंची बिल्डिंग खड़ी हो रही हैं लेकिन हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारी या तो कुंभकर्ण की नींद सो रहे हैं या फिर उन्हें चाँदी की चकाचौंध ने अंधा कर दिया है। इतना ही नहीं, हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों जिन अवैध निर्माण वाली बिल्डिंग को सील कर दिया है। सील लगाने के बावजूद भी बिल्डिंगों के मालिक लगातार काम करवा रहे हैं। जिससे साफ जाहिर होता है कि अवैध निर्माण करा रहे लोगों को हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का तनिक भी खौफ नहीं है।
सबसे पहला मामला बुलंदशहर रोड पर सामिया गार्डन के सामने प्रकाश में आया है। यहाँ पर एक दिग्गज व्यक्ति दानिश जिलानी बेसमेंट का अवैध निर्माण करा रहा है जबकि बेसमेंट के अंदर संचालित संस्थान व दुकानों में हो रहे हादसों की वजह से फिलहाल इस पर रोक लगा रखी है। जानकारी में आया है कि उक्त व्यक्ति को हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने नोटिस भी जारी कर दिया है फिर भी उक्त व्यक्ति बेरोक-टोक अवैध बेसमेंट का निर्माण निरंतर करा रहा है। अब हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारी उसकी ओर नजर भरकर नहीं देख रहे हैं। सवाल यह उठता है कि क्या दानिश जिलानी विभाग से बड़ा है जबकि यह मामला मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है तब भी विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं टूटती नजर आ रही है और न ही अवैध निर्माण पर शिकंजा कसने की कोई कवायद शुरू की गई है।
दूसरा मामला मोहल्ला सैनी नगर स्टेट बैंक के पीछे का प्रकाश में आया है। यहाँ पर चंद्रप्रकाश नामक व्यक्ति दवारा अवैध निर्माण के माध्यम से कॉमर्शल दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। इतना ही नहीं चंद्रप्रकाश एक-दो नहीं बल्कि पूरी दस अवैध दुकानों का निर्माण करा रहा है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह पूरा मामला एचपीडीए के संज्ञान में आ चुका है और दुकान बनवाने के नाम पर करीब दो लाख की डिमांड भी की जा चुकी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि चंद्रप्रकाश की सेटिंग अभी तक हुई या नहीं किन्तु कामर्शल दुकानों के निर्माण का कार्य बदस्तूर जारी है। ये दोनों मामले एचपीडीए के जेई अजय सिंहल के क्षेत्र में आते हैं।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि एचपीडीए के उक्त लोग चाँदी की चकाचौंध ने अंधा कर दिया है। उन्हीं के माध्यम से अवैध निर्माण का कार्य निरंतर जारी है। इन तीनों मामलों से साफ जाहिर होता है कि हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के लोग अपने कर्तव्य के प्रति कितने सचेत हैं। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के चंद लोगों की सरपरस्ती में इस प्रकार का यह खेला खेला जा रहा है।
उक्त मामलों के संबंध में जब एचपीडीए के उपाध्यक्ष को फोन करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव करने की जहमत नहीं उठाई । एचपीडीए के सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बुलंदशहर रोड पर हो रहे दानिश जिलानी के अवैध निर्माण से बन रहे बेसमेंट को सील कर कार्रवाई की जाएगी।