बेटा–बेटी में भेदभाव न करें : प्रेरणा शर्मा

 आबिद हुसैन खबर मार्निंग

हापुड़। नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर नगर पालिका स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत 100 ट्रेक सूट का वितरण कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बालिकाओं को किया गया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बेटा–बेटी में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा दें जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में कुंवर ज्ञानन्जय सिंह पुलिस अधीक्षक, हिमांशु गौतम मुख्य विकास अधिकारी, अंकित वर्मा उपजिलाधिकारी, जितेन्द्र शर्मा क्षेत्राधिकारी, स्मिता सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, रितु तोमर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का स्टॉफ जिला प्रोबेशन कार्यालय से पंकज यादव कनिष्ठ सहायक, मनीष द्विवेदी संरक्षण अधिकारी, रविन्द्र कुमार विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, रोहित सिंह, हैदर अली, राकेश कुमार आदि अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post