खबर मार्निंग संवाददाता हापुड़। किसान सेना (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पँवार के आवाह्न पर नोएडा में किसानों को अपना समर्थन देने जाने से पहले ही पुलिस ने हापुड़ के जिलाध्यक्ष को हाउस अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने किसान सेना (अ) के जिलाध्यक्ष को शाम तक नज़रबंद रखा।
गौरतलब है कि गौतमबुध नगर (नोएडा) के दलित प्रेरणा स्थल से किसानों को हटाकर जेल भेजने से नाराज़ किसान सेना (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पँवार ने आवाह्न किया था कि किसान सेना (अ) के सभी जिलाध्यक्षों को अपने समस्त पदाधिकारियों के साथ 5 दिसंबर को किसानों के समर्थन में नोएडा पहुँचना है।
किसान सेना (अ) हापुड़ के जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन भी अपने पदाधिकारियों के साथ नोएडा जाने की तैयारी कर रहे थे इसी बीच पुलिस ने उन्हें हाऊस अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने किसान सेना (अ) के जिलाध्यक्ष श्री हुसैन को सुबह से शाम तक नज़रबंद रखा।
आबिद हुसैन के साथ-साथ पुलिस ने मेरठ मण्डल के महासचिव श्याम सुंदर भुर्जी को नज़रबंद रखा। साथ मे मीडिया प्रभारी शमशाद सैफी, श्यामसुंदर भुर्जी, शहजाद,रूहेल अहमद, अब्दुल कादिर, मौ॰ मुजाहिद, शकील अहमद, गुलवीर, नइम अहमद,असलम,अरशद, शमशाद मालिक, रहीस अहमद,आस मोहम्मद, जीशान, अजय,पिन्टु प्रजापति, प्रशान्त चौधरी,रवि चौधरी,रोहित चौधरी,नौशाद अहमद, सुलेमान,ताहिर सैफी,मंसूर अली,समीर सैफी,आदि मौजूद रहे।