गौतमबुद्ध नगर में प्रथम गोकुंभ की तैयारी शुरू

 संजीव कुमार झा

नोएडा । नोएडा में 1 और 2 मार्च, 2025 को सेक्टर 46 के रामलीला मैदान में पहली बार गो कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। 15 दिसंबर 2024 को विहंगम योग, गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय कार्यालय सी-175, नोएडा सेक्टर -100 में विहंगम योग संत समाज के राष्ट्रीय संत नरेश अग्रवाल ने दिल्ली एनसीआर के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम का विस्तृत विवरण प्रदान किया और इसको सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में विहंगम योग संत समाज गौतमबुद्ध नगर के प्रमुख कैलाश चंद किला ने दिल्ली एनसीआर के विहंगम योग संत समाज के पदाधिकारी और गौतमबुद्ध नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के बारे में बताया।

बैठक में रेनू जी, श्रेया जी, भारत रतन, जुगल किशोर, निशु गुप्ता, विजय सिंह, बिनय कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, सुभाष चंद्र सिंह, संजीव कुमार झा, संजय अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गोभक्तों को आशीर्वचन प्रदान करने की सहमति प्रदान की है। पंजाब के राज्यपाल महामहिम माननीय गुलाब चन्द कटारिया ने भी अति विशिष्ट अतिथि के रूप कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने की सहमति प्रदान की है।

इस आयोजन का उद्देश्य गोसंरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा देना है, साथ ही समाज में गोपालन के महत्व को प्रसारित करना है। इस आयोजन में देशभर से गोप्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे, जो गोसंरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में अपना योगदान देंगे। आयोजन में गोपालन के महत्व, गोसंरक्षण के तरीके और गो-उत्पादों के उपयोग पर चर्चा की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post