किसान नेताओं की गिरफ्तारी पर भड़के किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष: चौधरी अवनीत पंवार

गाजियाबाद । शास्त्रीनगर कार्यालय पर किसान सेना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार ने गौतम बुधनगर में चल रहे किसान आंदोलन में किसान नेताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार पर प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा अगर तत्काल किसान नेताओं को रिहा नहीं किया गया किसान सेना बड़े से बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।

किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा आज तक किसान सेना किसानो के हक की लड़ाई लड़ती आयी है ऐसे ही इस बार अगर जो किसान नेता गिरफ्तार हुए है आज उन्हें नहीं रिहा करा गया तो कल सुबह सूरज निकलते ही किसान सेना दिल्ली कि तरफ जाने का काम करेगी दिल्ली में घेराव करेगी क्योंकि किसान सिर्फ अपनी जमीन को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं जिसमें सरकार किसानों को दबाने का काम कर रही है जो देश हित में किसान हित में कतई भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।अगर किसान नेताओं को जल्द से जल्द रिहान नहीं किया तो सरकार अपने तैयारी कर ले किसान सेना के सारे पदाधिकारी कार्यकर्ता दिल्ली की तरफ कुछ करने का काम करेंगे।जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post