गढ़मुक्तेश्वर व सिंभावली क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा ड्यूटी में घोर लापरवाही बरतने के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कहीं तारे लटके हुए मिल रहे हैं। तो कहीं बच्चों के अनुपस्थित रहने के मामले सामने आ रहे हैं।
सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत पिछले चार दिनों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात कार्यकत्रियों के द्वारा लापरवाहीं बरतनें के मामले प्रकाश में आए हैं। जिसमें सैना गांव मे स्थित आंगनबाड़ी केंद्र नंबर 3 पर ताला लटका हुआ मिला। और आंगनबाड़ी केंद्र पर मात्र दो आंगनबाड़ी कार्यकत्री बतियाती मिली और बच्चे गायब मिले। वहीं ग्रामीण सरफराज ने बताया कि इस आंगनवाड़ी केंद्र पर तैनात एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री जैबुनिशा तो आती ही नहीं है।
वही दूसरा मामला हरोड़ा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का सामने आया है। जहां सहायिका सहित तीन कार्यकत्री और एक बच्चा उपस्थित मिला। साथ ही इस आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों के लिए बनाए गए शौचालय के आसपास घांस कूड़ा करकट खड़ी हुई है। और क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं रसोई की भी हालत दयानीय बनी हुई है।
वही इस पूरे मामले पर सीडीपीओ मीनाक्षी आर्य का कहना है कि दोनों आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात कार्यत्रियों को लापरवाही बरतने को लेकर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने के साथ जांच कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाली कार्यत्रियों का मानदेय रोकने की कार्यवाही करने के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सख्त निर्देशित किया गया है कि ड्यूटी में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।